भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक की मोटरसाइकिल पर तीन लोग बिना हेलमेट के सवार होते दिख रहे हैं, जिसमें विधायक तीसरे नंबर पर हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब एक आम आदमी पर हेलमेट न पहनने पर जुर्माना लगाया जा सकता है, तो विधायक पर क्यों नहीं?
वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि विधायक जी, डबल इंजन की सरकार में सड़कों की हालत ऐसी है कि आप भी इसमें फंस रहे हैं. इस पर विधायक ने जवाब दिया कि ठेकेदार को बार-बार बताने के बाद भी सड़कों की हालत ठीक नहीं है, ठेकेदार को एक बार फिर बताया जाएगा. मुझे अभी कोर्ट जाना है, इसलिए मोटरसाइकिल से जा रहा हूं. मालूम हो कि भाजपा विधायक पवन यादव कोर्ट जा रहे थे, इसी दौरान घोघा से आगे जाम में फंस गए, जिसके बाद वह मोटरसाइकिल चला रहे युवक के पीछे बैठकर सवारी करते नजर आ रहे हैं.
Recent Comments