TNP DESK: पुलिस पदाधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाना, सेल्फी लेना, फिर उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियां बटोरने का एक प्रचलन सा चल गया है. लेकिन बिहार में पुलिस वाले अब ऐसा नहीं कर सकेंगे. बिहार के पुलिस वालों को शिष्टाचार भेंट के क्रम में सेल्फी, फोटोग्राफ से परहेज करना होगा. बिहार के डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियो को आम जनों, स्थानीय प्रतिनिधि, व मीडियाकर्मियों के साथ लिए जाने वाले फोटो अथवा सेल्फी पर रोक लगा दी है.
उन्होंने सभी आईजी, डीआईजी और जिलों के एसपी को पत्र लिखकर आदेश से अवगत कराया है. डीजीपी ने कहा है कि कतिपय लोगों द्वारा निहित स्वार्थ में सेल्फी का अनुचित उपयोग कर काम कराने का प्रयास किए जाने की शिकायतें मिल रही है. चुकी बिहार पुलिस को सौंपी गई कार्य की प्रकृति काफी संवेदनशील है. इसलिए पुलिस पदाधिकारी शिष्टाचार भेंट के क्रम में सेल्फी ,फोटोग्राफ्स आदि से हर संभव परहेज करे.
आदेश की अवहेलना पर आचार नियमावली में किए गए प्रावधानों के आलोक में अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. आदेश में कहा गया है कि बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 एवं अखिल भारतीय सेवा नियमावली 1968 (समय-समय पर संशोधित) में निहित प्रावधान राज्य कर्मियों के साथ -साथ पुलिस पदाधिकारियों पर भी लागू होते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments