रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार ईडी और सीबीआई पर हमला कर रहे हैं. रविवार को भी मोराबादी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर हुंकार भरी और कहा कि सीबीआई और ईडी से में निपट लूंगा. हाई कोर्ट में माइनिंग लीज और सेल कंपनियों का मामला चल रहा है. जल्द ही इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होगी. इधर 28 जून तक भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को अपना पक्ष व्यक्तिगत रूप से रखने का अंतिम मौका दिया है. मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन को 29 जून तक का समय मिला है.
मुख्यमंत्री का बयान उनकी घबराहट को दर्शाता है: भाजपा नेता
भाजपा के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह बयान उनकी घबराहट को दर्शाता है. गलत काम का परिणाम गलत ही होगा. केंद्र सरकार की एजेंसियों पर आरोप लगाने से कानून चुप नहीं हो जाएगा. राजनीति के जानकार बताते हैं कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से जब लगातार पूछताछ हो सकती है तो फिर हेमंत सोरेन या उनके करीबियों से केंद्रीय जांच एजेंसियां क्यों नहीं जानकारी ले सकती हैं. मुख्यमंत्री का यह चुनौती पूर्ण रवैया उचित नहीं है. इधर जेएमएम की पिछले 25 जून की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन पर चर्चा हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का इरादा व्यक्त किया गया. इस बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री के बयान से राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है.
Recent Comments