पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ के महात्मा गांधी बस स्टैंड पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यात्रियों की भीड़ से भरे इस अड्डे पर एक व्यक्ति चुपचाप अपनी अंतिम सांसें ले चुका था — किसी को खबर तक नहीं हुई.
लगभग 50 वर्षीय यह अज्ञात व्यक्ति यात्री शेड में लेटा हुआ था. पहले लोगों को लगा कि वह आराम कर रहा है, लेकिन जब घंटों तक कोई हरकत नहीं हुई, तो शंका हुई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पाकुड़ नगर थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही एएसआई सनातन माझी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक की पहचान की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसे पहचानने से इनकार किया.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शव को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेजा गया है, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि, स्थानीय लोगों का अनुमान है कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. "फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के इलाकों में सूचना फैलाई जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है." ताकि उसे अंतिम विदाई किसी अपने के हाथों मिल सके.
नंद किशोर मंडल/पाकुड़।
Recent Comments