TNP DESK: हमारे हिंदू धर्म में दिन के अलग–अलग समयों के लिए अलग नियम और परंपराएं हैं. जहां शाम का समय, जिसे 'संध्या काल' कहा जाता है, और यह हिंदू धर्म के दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में शाम के समय कुछ काम न करने की सलाह दी गई है, क्योंकि इससे हमारे जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

शाम के समय न करें ये काम

झाड़ू-पोंछा करना :हिंदू धर्म के अनुसार, शाम के समय झाड़ू लगाने से लक्ष्मी का घर नहीं आती है बल्कि वो वास घर से चला जाता है, जिससे घर में लक्ष्मी आणि बंद हो जाती है और आर्थिक तंगी हो शुरू हो जाती है.

बालों में कंघी करना:शाम को बालों में भूल मर भी कंघी न करे,ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे मानसिक तनाव और अशांति हो सकती है.

नाखून काटना:शाम के समय नाखून काटना हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको हो सकती है .

सोना या लेटना:कभी भी शाम के समय सोने से पहले सोच कर सोए क्योंकि इससे आलस्य बढ़ता है और यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

गलत भाषा का प्रयोग : कभी भी शाम के समय कठोर या गलत भाषा का प्रयोग करने से परिवार में कलह और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

क्या करें शाम के समय 

दीप जलाए: हर शाम घर के मंदिर में दीपक जलाकर देवी-देवताओं की पूजा करें. इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी.

शाम को आरती:इस समय हर दिन दीप जलने के बाद संध्या आरती करे ऐसा करने से मान में शांति रहती है,और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.साथ ही इस समय ध्यान करना और मंत्रों का जाप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.

हिंदू धर्म में संध्या काल को शुभ समय माना गया है. इस समय में अच्छी बाते और परंपराओं का पालन करके व्यक्ति नकारात्मक प्रभावों से बच सकता है और जीवन में सुख-शांति प्राप्त कर सकता है.