साहिबगंज: जिले के चर्चित व्यवसाई हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आगे आपको बता दें कि बीते 4 मई को संध्या 8:00 बजे अज्ञात अपराधियों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मुख्य सड़क के  नारे स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक संजीव कुमार उर्फ गुड्डू नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनके ही इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर गोली मार दी गई थी. वहीं मामले में जाँच की दायरा को आगे बढ़ाते हुए एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना व गंगानदी थाना पुलिस गंगानदी के दियारा इलाके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि पकड़े गए हत्या आरोपियों को लेकर पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है.

रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर