टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में आज से 5G सेवाओं की शुरुआत हो गई. इसके साथ ही भारती एयरटेल देश में 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गई है. भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सिंह सेखों ने कहा कि कंपनी का बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है. सेखों ने कहा कि हमें 5जी सेवा के लिए मोबाइल टावरों पर कुछ उपकरण लगाने की जरूरत है. हम इसे धीरे-धीरे कर रहे हैं. आज से यह सेवा टावरों के करीब के क्षेत्र में उपलब्ध होगी, जहां ये उपकरण लगाए गए हैं.
इन शहरों में 5G लॉन्च कर रहा है एयरटेल
कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इडियन मोबाईल कांग्रेस में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज 5जी लॉन्चिंग के बाद एयरटेल की ओर से 5जी कुल 8 शहरों में उपलब्ध हो जाएगा. इसमें दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बैंगलोर के साथ अन्य शहरों में उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा कि चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवाएं शुरू की जा रही हैं.
इन शहरों में 5G सेवाओं की कीमत क्या होगी
एयरटेल के एक अधिकारी के मुताबिक, 5जी सेवाएं मौजूदा 4जी दरों पर उपलब्ध होंगी और 5जी के लिए नए टैरिफ की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी.
दूसरे शहरों के ग्राहकों को कब मिलेगी 5G सेवाएं
कंपनी की ओर से कहा कि एयरटेल मार्च 2023 तक देश भर के कई शहरों में और मार्च 2024 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगी. कंपनी ने कहा कि एयरटेल हर दिन 5जी सेवाओं के लिए नए शहरों को जोड़ रही है और शहरों में पैठ बढ़ा रही है. कंपनी के मुताबिक, इस 5G सर्विस को एक्सेस करने के लिए सब्सक्राइबर्स के पास 5G फोन होना जरूरी है.
एयरटेल के पास ये स्पेक्ट्रम
भारती एयरटेल ने हाल ही में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया, जिससे उसकी स्पेक्ट्रम होल्डिंग को बल मिला. कंपनी ने अभी-अभी समाप्त हुई नीलामी में 43,084 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है. नीलामी समाप्त होने के तुरंत बाद भारती एयरटेल ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5जी गियर का ऑर्डर दिया था.
Recent Comments