टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साल के सबसे बड़े ऑनलाइन सेल का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है. FLIPKART पर शुरू होने वाले साल के सबसे बड़े सेल को लेकर ताज़ा रेपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ है की 20 से 25 सितंबर के बीच इस बिग बिलियन डे का आगाज हो जाएगा. ऐसे में पहले भी यह चर्चाएँ थी कि यह सेल सितंबर के आखिर हफ्ते से लेकर अक्टूबर के पहले हफ्ते के बीच यह सेल शुरू हो जाएगी. हालांकि कुछ मीडिया रेपोर्ट्स यह भी दावा कर रहें हैं की सेल 15 सितंबर से या 22 सितंबर से शुरू हो सकती है. 

इन मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्सेस :
साथ ही हर बार की तरह ही इस बार भी बिग बिलियन डे में लोगों को गैजेट्स समेत कई चीजों पर बम्पर ऑफर मिलने वाला है और प्राइम मेम्बर्स, ब्लैक मेम्बर्स, प्लस और वीआईपी मेम्बर्स को भी पहले की तरह ही एक दिन पहले अर्ली एक्सेस मिल जाएगा.

गैजेट्स पर मिलेगी बंपर छूट :
बताते चले की यह सेल, हर साल त्योहारों के समय में शुरू होती है और इस दौरान गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फ़ैशन और घरेलू उपकरणों की उपभोक्ता मांग अपने चरम पर होती है. ऐसे में इस बार भी डिस्काउंट वाले डिवाइसों में iPhone 16 सीरीज, गैलेक्सी S24 लाइनअप और मोटोरोला एज 60 प्रो जैसे स्मार्टफोन्स पर भरी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष तकनीकी उत्पादों पर 10% तक की तत्काल छूट की पेशकश करेंगे. साथ ही इस दौरान पावरबैंक, वॉशिंग मशीन, टीवी और अन्य उत्पादों पर भी अच्छी छूट मिलने वाली है. हालाँकि, इनकी सही कीमत अभी भी गुप्त रखी गई है, पर उम्मीद लगाई जा रही है की इन प्रोडक्ट पर भरी छूट मिलेगी.