टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ठगों ने अब ठगी करने का नया तरीका ईजाद किया है. अब साइबर ठग बड़े पैमाने पर eSIM धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं, जिसने आम लोगों के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए I4C ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ठग नकली eSIM लिंक भेजकर लोगों का नंबर हाइजैक कर रहे हैं और बैंक से भेजे जाने वाले OTP का दुरुपयोग करके खातों से लाखों रुपये, मिनटों में उड़ा ले रहे हैं. इसे लेकर I4C यानि Indian Cybercrime Coordination Centre ने देशभर के लोगों के लिए इस eSIM फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है. साइबर ठग अब eSIM एक्टिवेशन लिंक के जरिए लोगों का मोबाइल नंबर हाइजैक कर रहे हैं और OTP का इस्तेमाल कर बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं. ऐसे में सलाह दी गई है कि अनजान नंबर से आए कॉल या लिंक पर भरोसा न करें. साथ ही eSIM कन्वर्ज़न केवल टेलीकॉम कंपनी के आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही करें और समस्या होने पर तुरंत बैंक व सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें.
ऐसे होती है eSIM से ठगी :
आई4सी (I4C) की माने तो ठग सबसे पहले अपने निशाने पर आए व्यक्ति को कॉल करते हैं और झूठे बहाने देकर एक eSIM एक्टिवेशन लिंक भेजते हैं. जैसे ही व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसकी फिजिकल सिम खुद-ब-खुद eSIM में बदल जाती है. इसके बाद आपके मोबाइल में नेटवर्क आना बंद हो जाता है और सारे कॉल व OTP सीधे ठगों के पास पहुंचने लगते हैं. इसी तरीके से एक मामले में करीब 4 लाख रुपये का फ्रॉड, अबतक किया जा चुका है.
OTP होती है सबसे अहम कड़ी :
जैसे ही धोखेबाज़ किसी यूज़र का नंबर eSIM पर ट्रांसफर कर लेते हैं, वे तुरंत बैंक ट्रांज़ैक्शन की रिक्वेस्ट डालते हैं. इसके बाद बैंक द्वारा भेजा गया OTP सीधे ठगों तक पहुंच जाता है. इस बीच असली ग्राहक को इसकी भनक भी नहीं लगती, क्योंकि उसके मोबाइल पर नेटवर्क गायब हो जाता है. इसी तरीके से उसके खाते से पैसे आसानी से साफ़ कर दिए जाते हैं.
Recent Comments