टीएनपी डेस्क(TNP DESK): Google का नया स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro flipkart पर लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही सोल्ड आउट हो गया. अभी हाल ये है कि इस स्मार्टफोन का कोई भी वेरियंट सेल के लिए उपलब्ध नहीं है. Pixel 7 सीरीज को भारत में स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये और प्रो मॉडल के लिए 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. दोनों डिवाइस आज से पहले सीमित ऑफ़र के साथ बिक्री पर गए थे - फ्लिपकार्ट Pixel 7 पर 6,000 रुपये और Pixel 7 Pro पर 8,500 रुपये का कैशबैक दे रहा था, अतिरिक्त छूट के लिए एक्सचेंज ऑफर भी था. Flipkart पर स्मार्टफोन का sold out होना दर्शा रहा है कि भारत में pixel 7 सीरीज की काफी ज्यादा मांग है.

अब जानते है कि ऐसा क्या है कि लोग इसे खरीदने के लिए इतने उत्साहित हैं

लुक और फ़ील की बात करें तो यह फोन पुराने google pixel फोन के स्टाइल का ही अनुसरण करता है. लेकिन इस नए स्मार्टफोन में एक ज्यादा बढ़िया कैमरा ऐड किया गया है और साथ ही इस फोन में नए Tensor G2 चिपसेट है. इसके साथ ही पिक्सेल फोन में पहली बार face unlock का भी फीचर मिलता है. Google Pixel 7 का स्टैंडर्ड वैरिएंट डुअल कैमरा के साथ आता है, वहीं प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

Pixel 7 में 50MP प्राइमरी और 12MP सेकेंडरी सेंसर कैमरा है. वहीं प्रो वैरिएंट में 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP सेकेंडरी सेंसर और 48MP टेलीफोटो लेंस 30x सुपर रेस जूम के साथ है. फ्रंट कैमरा की बात अकरें तो दोनों Pixel फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 10.8MP का फ्रन्ट कैमरा है. इसके अलावा इस फोन में सिनमैटिक ब्लर की शानदार फीचर भी दी गई है.

ग्राहकों की पसंद के पीछे फोन की कीमत सबसे बड़ा कारण

Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की बढ़ती मांग के पीछे इस फोन का शानदार फीचर तो है ही लेकिन इसके साथ ही इसकी बढ़ती मांग के पीछे का सबसे बड़ा कारण फोन की कीमत को माना जा रहा है. इस स्मार्टफोन में जीतने फीचर हैं, अगर उसकी तुलना बाजार में उपलब्ध किसी और स्मार्टफोन से करें तो उसकी कीमत ना भी तो 65 हजार से 70 हजार के बीच या इससे ज्यादा ही हैं. लेकिन Google Pixel 7 ग्राहकों को मात्र 59,999 रुपए में मिल रहा है. वहीं प्रो मॉडल की बात करें तो Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपए है. किसी नए कंपनी के प्रो मॉडल के साथ तुलना की जाए तो उनकी कीमत लाख रुपए के पार है. ऐसे में ग्राहकों को कम कीमत पर ही एक अच्छा फोन मिल जा रहा है और उसके साथ ही गूगल जैसी कंपनी का भरोसा भी.