टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन दिवाली से ठीक एक दिन पहले अपना सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करने जा रहा है. ISRO के इस रॉकेट का नाम ‘लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM3) है. जिसे पहले जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (GSLV Mk III) के नाम से जानते थे. बता दें कि इस रॉकेट से ब्रिटिश स्टार्ट अप कंपनी वन वेब (OneWeb) का सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़ा जाएगा. 

दरअसल, ब्रिटिश स्टार्ट अप कंपनी वन वेब का सैटेलाइट दुनिया के अंतरिक्ष से इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने वाला है. इस कंपनी में भारत की भारती एंटरप्राइज़ कंपनी भी शेयर होल्डर है. यानी एयरटेल वाली कंपनी. लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM3) रॉकेट में वनवेब के कुल 36 सैटेलाइट्स जा रहे हैं. और इस पूरे मिशन का नाम रखा गया है- LVM3-M2/OneWeb India-1 Mission. मिली जानकारी के अनुसार रॉकेट की लॉन्चिंग 23 अक्टूबर 2022 की सुबह सात बजे श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से होगी.

वनवेब और इसरो की एक और डील

इसरो के साथ वनवेब की ऐसी दो लॉन्चिंग होगी, इसकी डील भी हो चुकी है. एक 23 अक्टूबर को यानी दिवाली से ठीक एक दिन पहले. वहीं, दूसरी लॉन्चिंग कब होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी में दूसरी लॉन्चिंग की जा सकती है. बता दें कि इन सैटेलाइट्स को धरती के निचली कक्षा में तैनात किया जाएगा. ये ब्रॉडबैंड कम्यूनिकेशन सैटेलाइट्स हैं. जिनका नाम वनवेब लियो (OneWeb Leo) है. LVM3 रॉकेट की ये पहली व्यावसायिक उड़ान है.