टीएनपी डेस्क: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ की सर्विस आज ठप हो गई है. जिओ के ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल में जिओ के सिग्नल नहीं आ रहे हैं और साथ में जिओ की इंटरनेट सेवा भी डाउन हो गई है. यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर JIO के वेबसाइट सहित जिओ की सर्विस ठप होने की रिपोर्ट की है. लगभग 10 हजार से भी अधिक शिकायतें डाउनडिटेक्टर पर दर्ज की गई हैं. JIO की सर्विस पहले मुंबई में ठप हुई जिसके बाद अब पूरे देश में JIO की सर्विस डाउन है. हालांकि, अभी तक जिओ कंपनी की तरफ से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान या इसके समाधान के लिए कुछ भी नहीं कहा गया है.
डाउनडिटेक्टर ने भी की JIO के सर्विस ठप होने की पुष्टि
वहीं, डाउनडिटेक्टर (Down detector) पर कई यूजर्स ने ब्रॉडबैंड सर्विस के ठप होने की भी शिकायत की है. यूजर्स द्वारा की जा रही शिकायतों पर डाउनडिटेक्टर ने JIO के सर्विस ठप होने की पुष्टि की है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, मुंबई के बाद JIO की सर्विस राजधानी दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, कट्टक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता में भी ठप हो गई है.
लोग सोशल मीडिया पर कंपनी का उड़ा रहे मजाक
वहीं, JIO की सर्विस down होने के बाद JIO यूजर्स सोशल मीडिया पर JIO के नेटवर्क को लेकर Reliance कंपनी को ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया X प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर्स #jiodown के कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रेंड कर है. JIO के सर्विस Down होने पर लोग मीम्स बना उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जो काफी टॉप पर चल रहा है.
Mukesh Ambani naraaz hai #JioDown #JioOutage #Mumbai
— Miss Ordinaari (@shivangisahu05) September 17, 2024
pic.twitter.com/XTolZmhYmh
Recent Comments