देवघर (DEOGHAR): कहते है जहाँ मनोकामना पूर्ण होती है उसके दरबार मे हमेशा हाज़िरी लगाना चाहिए. अगर बात मनोकामना लिंग से प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ की हो तो बात ही सभी से अलग होती है. 11 जुलाई से शुरू श्रावणी मेला के दौरान देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दरबार मे हाजिरी लगाने वालों का तांता लगा हुआ है. इन श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना के बाद अपने इच्छा अनुसार कुछ दान भी किया जाता है. आज उपायुक्त के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में बाबा मंदिर के सभी 18 दान पात्रो को खोला गया. जिसमें कुल 19 लाख 59 हज़ार 565 रुपए मंदिर की आय में बढ़ोतरी हुई. इसके अतिरिक्त 6875 नेपाली मुद्रा भी श्रद्धालुओं ने दान किया. इसके अलावा मंदिर को 750 ग्राम चांदी,23 ग्रान सोना और 1919 का एक चांदी का सिक्का भी दान स्वरूप प्राप्त हुआ. इससे साबित हुआ हो रहा है कि विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या श्रावण मास में भी बाबाधाम में बढ़ रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments