टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री सोमवार को वाराणसी दौरे पर हैं. काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) का आज लोकापर्ण समारोह है और इसी के लिए पीएम वाराणसी में हैं. क्रूज से उतरकर पीएम जब काशी विश्वनाथ की ओर कार से रवाना हुए तो कुछ ऐसा हुआ कि लोग अचंभित हो गए. दरअसल एक शख्स के लिए पीएम ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए और अपने सुरक्षा कर्मियों की एक न सुनी.
हुआ यह है कि पीएम जब कार से गुजर रहे थे तो पूरे रास्ते फूल बरसा कर लोग उनका स्वागत कर रहे थे. इसी दौरान एक बुजुर्ग हाथ में कुछ लिए पीएम की ओर बढ़े. उसके बढ़ते कदम को सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया और भीड़ में उसे पीछे की ओर ठेल दिया. तभी कार के भीतर बैठे पीएम की नजर उस पूरे मामले पर गई. उन्होंने तुरंत बुजुर्ग को आगे आने देने का इशारा किया. खुद भी कार का दरवाजा खोल दिए. बुजुर्ग के हाथ में पगड़ी और गमछा था. बुजुर्ग चाहते थे कि पीएम को ये दोनों पहनाए. इसी भावना का सम्मान करते हुए पीएम ने प्रोटोकॉल को दरकिनार किया. कार का दरवाजा खोला और ये दोनों चीजें ले ली. पगड़ी पहनी, गमझा ओढ़ा और बुजुर्ग के सम्मान में हाथ जोड़ दिए.
Recent Comments