टीएनपी डेस्क (TNP POST) : CBSE Board ने अंग्रेजी सब्जेक्ट के पेपर से विवादित सवाल हटा दिए हैं. बोर्ड ने बताया कि इस सवाल के लिए सभी छात्रों को फुल मार्क्स दिए जाएंगे. इस बाबत बोर्ड ले अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है.

Cbse के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 11 दिसंबर, 2021 को ली गई cbse 10th की टर्म 1 परीक्षा के अंग्रेजी भाषा और साहित्य के पेपर के एक सेट में गद्यांश के प्रश्न बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं है. इसलिए और इस मामले में मिल रही प्रतिक्रियाओं के संदर्भ में विवादित सवाल को बोर्ड ने निरस्त कर दिया है. इन सवालों के एवज में सभी छात्रों को पूरे अंक मिल जाएंगे.