जम्मू-कश्मीर (JAMMUKASHMIR) - जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के जेवन में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए, इसके साथ ही 11 जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने पंथा चौक इलाके में पुलिस की गाड़ी पर हमला किया था. बता दें कि इस हमले के बाद 14 जवान जख्मी हो गए थे. जिन्हे स्थाथीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान इनमें से 2 जवान कि मौत हो गई. वहीं मंगलवार सुबह एक और जवान ने इलाज के दौरान दम तौड दिया.
पीएम मोदी ने मांगी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर पुलिस से इस आतंकी हमले की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह ,रांची डेस्क
Recent Comments