कटिहार (KATIHAAR) -  बिहार का कटिहार जिला जहां नदी प्रवाह से होने वाले कटाव के कारण कई घर और स्कूल नदी में समा जाते हैं. गंगा और महानंदा के जद वाले कटिहार जिला बाढ़ का हमेशा रेड जोन माना जाता है. ऐसे में पिछले कई सालों से अमदाबाद और प्राणपुर प्रखंड के कई सरकारी विद्यालय जल समाधि ले चुके है. आंकड़े बताते हैं हाल के दिनों में सिर्फ साल 2018 को छोड़कर अब तक आधा दर्जन से अधिक विद्यालय  को गंगा नदी अपने साथ बहा ले गई. ऐसा नहीं है कि प्रशासन ने इसको लेकर पहल नहीं किया,लेकिन उसका कुछ खास असर देखने को नही मिला. 

काम की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों

 स्थानीय लोग बताते हैं कि इन विद्यालयों को बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य तो किया गया लेकिन सही गुणवता नही होने की वजह  से इसका कुछ खास असर देखने को नही मिला. ऐसे में साल 2019 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बावला बन्ना का पूरा भवन गंगा नदी में समा गया था. अब दो दिन पहले साल 2021 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के दो कमरे गंगा नदी में समा गए हैं, स्थानीय लोगों के साथ-साथ बच्चे भी नदी कटाव से विद्यालय गंगा में समा जाने से परेशान हैं. बच्चे आशंकित हैं कि आगे की पढ़ाई अब कैसे होगी. ऐसे में गृह जिला कटिहार के सबसे गंभीर समस्या पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और शिक्षा विभाग के साथ इस पर विशेष चर्चा भी हुई है.