चंडीगढ़ (CHANDIGARH ) : कैप्टन अमरिंदर सिंह दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद वापस चंडीगढ़ पहुंचने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद स्पष्ट तौर पर यह एलान कर दिया था कि अभी वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. अटकलें लगायी जा रही है कि अमरिंदर सिंह अलग पार्टी का गठन कर सकते हैं. दिल्ली दौरे के बाद चंडीगढ़ पहुंचने पर सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, वहां से मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू पंजाब के लिए सही इंसान नहीं है. उन्होंने कहा कि सिद्धू का काम है पार्टी चलाना. मुख़्यमंत्री चरणजीत चन्नी का काम है सरकार चलाना. सरकार चलाने में उनकी कोई दखल नहीं होनी चाहिए.
पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन पर डोभाल से हुई चर्चा
सिद्धू पर अमरिंदर सिंह ने आरोप लगते हुए कहा है कि मेरे साढ़े 9 साल के कार्यकाल में कई अध्यक्ष रहे. लेकिन सिद्धू ने जो हाल किया है, वो कभी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने DGP और महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर नाराज है. इस सिलसिले में लगभग दो घंटे की बैठक भी सिद्धू और चन्नी के साथ चली थी. दो दिनों पूर्व अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. लेकिन स्पष्ट कहा था कि कांग्रेस छोड़ रहा हूं, पर बीजेपी नहीं ज्वाइन कर रहा. वहीं अमरिंदर ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. गुरुवार को NSA चीफ अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी. कई मुद्दों पर डोभाल से अमरिंदर सिंह ने बातें की है. पाकिस्तान के तरफ से आ रहे ड्रोन पर भी चर्चा की गई. कैप्टन जब से अमित शाह से मिले थे, उसके बाद ही यह कयास लगाया जा रहा था कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बीच उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments