टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आम लोगों की जेब पर फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है. अमूल कंपनी ने 17 अगस्त से दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नयी कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू होगी. इस ऐलान के बाद पूरे देश में दामों में इजाफा देखने को मिलेगा. दाम बढ़ाने के पीछे कंपनी ने उत्पादन लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है. 

ये भी देखें:

पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल की बजाय घर पर कर रहे थे बैठक, जानिये सहरसा एसपी ने क्या की कार्रवाई

आम लोगों को कल से यानी 17 अगस्त से अमूल गोल्ड के 500 ग्राम वाले पैकेट के लिए 31 रुपया, वहीं, अमूल ताजा के 500 ग्राम के लिए 25 रुपये और अमूल शक्ति के 500 वाले पैक के लिए 28 रुपये देने होंगे. इसके अलावा   मदर डेयरी फुल क्रीम कल से 59 रुपये की जगह 61 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कल से टोंड दूध 51 रुपये और काउ मिल्क 53 रुपये लीटर बिकेगा. आपको बता दें कि कंपनी ने 1 मार्च 2022 को भी 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. उस वक्त कंपनी ने महंगे ट्रांसपोर्टेशन का हवाला दिया था.