पटना(PATNA): बिहार की सियासत आज बड़ी हलचल देखने वाली है.आजादी के बाद आज चुनावी वर्ष में पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित हो रही है. इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें न केवल कांग्रेस बल्कि पूरे महागठबंधन की चुनावी रणनीति और भविष्य की रूपरेखा तय होगी.
कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे मौजूद
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्रीकई पूर्व मुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व केंद्रीय मंत्री सभी बैठक का हिस्सा बनेंगे.
बिहार पर फोकस
यह बैठक पहली बार बिहार में हो रही है और ऐसे समय में हो रही है जब विधानसभा चुनाव नजदीक है.माना जा रहा है कि बैठक में शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन और महिलाओं के लिए योजनाओं को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
विशेष घोषणा पत्र जारी होगा
बैठक के बाद महागठबंधन की ओर से विशेष घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.जहा मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और वाम दल के नेता मौजुद रहेंगे.यह घोषणा पत्र महागठबंधन की आगामी रणनीति और चुनावी वादों का खाका पेश करेगा.
नेताओं का पटना आगमन
कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता कल तक ही पटना पहुंच गए है. आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के पटना पहुंचेंगे इसके साथ ही कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.
Recent Comments