रांची(RANCHI): कोयला घोटाला मामले में झारखंड और बंगाल के 40 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी. करीब 12 घंटे चली छापेमारी में झारखंड से दो करोड़ नगद और 120 जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए है. वहीं बंगाल में नगद और आभूषण 8 करोड़ रुपये के जब्त किए गए है.फिलहाल ईडी के अधिकारी सभी दस्तावेज और नगद पैसे को सीज कर लिया है. सभी दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद अब संबंधित लोगों को समन भेज कर ईडी दफ्तर में तलब किया जाएगा.
बता दे कि ED के रांची क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने कोयला चोरी और तस्करी के बड़े मामले में 18 स्थानों पर रेड की है. यह कार्रवाई धनबाद और दुमका में हुई. जिसमें कारोबारी अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह (LB Singh) और अमर मंडल शामिल है. साथ ही बंगाल में ईडी ने 22 ठिकानों छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि झारखंड से बंगाल तक एक ही सिंडीकेट काम कर रहा है. अब पूरे मामले की समीक्षा के बाद एक बड़े सिंडीकेट का खुलासा होगा.

Recent Comments