पटना(PATNA): बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में आतंकी हमले की आशंका को गंभीरता से लेते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई है. इसके मद्देनज़र, बिहार में विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, वीआईपी आवास और धार्मिक स्थलों सहित कई संवेदनशील ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पहलगाम हमले के बाद की परिस्थितियों को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है.

इन स्थानों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर

जिन जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है, उसमे नेपाल से लगनेवाले बॉर्डर पर विशेष निगरानी,आईएसआई की गतिविधियों को देखते हुए कड़ी चौकसी,बिहार से लगनेवाली इंटरनेशनल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ाने का निर्देश,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट भेजा है.इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया पर हमले से जुड़े वीडियो और कमेंट पर नजर रखने को कहा गया है. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है.आतंकी संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीतिक और धार्मिक व्यक्तियों को निशाना बना सकते है.भीड़ भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. धार्मिक स्थलों, औद्योगिक इकाईयों और रेलवे की सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट जारी.साग्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने का निर्देश  है.

धार्मिक स्थानों पर रहेगी विशेष नजर

वहीं बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों जैसे गया स्थित महाबोधि मंदिर, पटना के हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन, बरौनी पाइप लाइन, पटना एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट, बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बाढ़, गुरु गोविन्द साहब गुरुद्वारा, इण्डियन ऑयल टर्मिनल सिपारा की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश.पटना में सभी बड़े होटलों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने को कहा.विधान सभा, विधान परिषद, सभी सचिवालयों, पटना हाई कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है.

सभी जिलों के एसएसपी, रेल एसपी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

सभी जिलों में मॉल, रेलवे स्टेशन, बड़ी दुकान, होटल, रेस्तरों, बस अड्डा, ऑटो स्टैण्ड, हॉस्पीटल, स्कूल्स, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थलों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस निगरानी और गश्त बढ़ाने को कहा गया है.राज्य के ADG (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसएसपी, रेल एसपी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए राज्य की सीमाओं, खासकर भारत-नेपाल सीमा, पर निगरानी बढ़ाने को कहा है. इस अलर्ट का उद्देश्य संभावित हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई को रोकना है.

हर गतिविधियों पर पुलिस रखेगी नजर

वहीं महाबोधि मंदिर, बोधगया,पटना हनुमान मंदिर,तख़्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना साहिब,बरौनी रिफाइनरी और पाइपलाइन,पटना एयरपोर्ट एवं गया एयरपोर्ट,एनटीपीसी बाढ़,इंडियन ऑयल टर्मिनल, सिपारा.इन सभी स्थानों पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी, बड़ी भीड़ वाले आयोजनों पर नजर, और धार्मिक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है. रेलवे स्टेशनों पर भी हर यात्री और सामान की जांच अनिवार्य कर दी गई है. चौकीदार और दफादार रेलवे पटरियों की सुरक्षा की निगरानी कर रहे है.थानों, चेकपोस्ट और लॉज पर पैनी नजर.बिहार पुलिस ने राज्य के सभी थानों को होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिरखाना जैसे स्थानों पर ठहरने वाले लोगों की नियमित जांच करने का आदेश दिया है.इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा और अंतर-जिला सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए है.सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए है.पुलिस गश्ती में इजाफा किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके.इंटरनेट मीडिया और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है.