देवघर(DEOGHAR):झारखंड के देवघर में अब नशा मुक्ति के लिए आवाज बुलंद होने लगी है.नगर निगम के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बाबानगरी देवघर में इसको लेकर मुहीम तेज कर दी है.आज बड़ी संख्या में महिलायें स्थानीय पटेल चौक से लेकर टावर चौक तक मानव श्रृंखला बना कर मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध लोगो को जागरूक किया.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक
महिलाओं सहित मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने एक स्वर में नशा मुक्त देवघर बनाने के लिए आम नागरिकों से सहयोग करने का आग्रह किया गया.नगर आयुक्त ने बताया कि नशा करने से शरीर के साथ साथ घर परिवार भी बर्बाद हो सकता है, इसलिए इनके द्वारा नशा से दूर रहने की अपील की गई है.
नगर निगम की ओर से आज से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
इस बीच नगर निगम के आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने नगर निगम की ओर से आज से वृक्षारोपण अभियान की भी शुरुआत की,और लोगों को पार्यावरण के प्रति जागरुक किया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा

Recent Comments