पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव का युवक मिठून मंडल आज खुद को ठगा-सा महसूस कर रहा है. जिस मोबाइल फोन और बैंक खाते पर वह अपने छोटे-छोटे सपनों को संजोता था, उसी के जरिए किसी अजनबी ने उसके पसीने की कमाई को बारी-बारी से लूट लिया. कुल 19,800 रुपए—उसके लिए बड़ी रकम, किसी और के लिए चंद सिक्के.
मिठून ने जब बैंक स्टेटमेंट देखा, तो आंखें भर आईं. एक मजदूर परिवार से आने वाला यह युवक अब न्याय की उम्मीद में हिरणपुर थाना का दरवाजा खटखटा रहा है. उसका कहना है, “मैंने किसी को OTP नहीं बताया, फिर भी पैसे कैसे निकल गए?” अब सवाल सिर्फ पैसों का नहीं, भरोसे का है. मिठून की उम्मीद है कि पुलिस उसे न्याय दिलाएगी और साइबर अपराधियों को सज़ा मिलेगी. क्या मिठून को मिलेगा न्याय, या फिर वह भी रह जाएगा आंकड़ों की भीड़ में एक और नाम?
रिपोर्ट: पाकुड़/नंद किशोर मंडल
Recent Comments