पटना(PATNA): पटना में आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य महिला आयोग की 24वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने महिला आयोग के नए पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं किसी भी समय अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगी.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी सहित कई मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद थे.

नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए हमेशा विशेष पहल की है

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए हमेशा विशेष पहल की है उन्होंने कहा, “महिलाओं के लिए जितना कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. महिला आयोग की यह वर्षगांठ हमारे लिए गौरव का क्षण है.हमें विश्वास है कि आयोग आगे भी महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने की आयोग के कार्यों की सराहना

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी यह संस्था राज्य की महिलाओं की समस्याओं के समाधान में अहम योगदान देती रहेगी.