जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का आतंक देखा जा रहा है. मानगो के डिमना रोड स्थित दरभंगा डायरी में बीती रात चोरों ने जमकर ताडंव दिखाया.छत का दरवाजा तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे, और कैश काउंटर को तोड़कर दुकान में रखें मोबाईल और कीमती समान लेकर भाग निकाले.चोरी की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
चोरों ने कैश के साथ की सामानों की चोरी
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि चोर पहले अपने मोबाईल से विडियो कौलिंग करते हुए दिख रहे है. उसके बाद बारी बारी कैश और सामानो की चोरी की है. चोर को जरा भी डर नहीं है कि पुलिस पकड़ेगी तो उनका क्या हाल होगा.
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
शहर में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रोजाना शहर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है.चोरी की घटना से सब हैरान है.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से घटना की छानबीन कर रही है और चोर की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments