साहिबगंज(SAHIBGANJ):भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश में हिंदुओ के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं क्रूरता की आग अभी विश्व में ठंडा भी नहीं हुई थी कि  फिर ए क बार साहिबगंज में घटी घटना ने  जाति विशेष के पीछे छुपे जिहादी क्रूरता को उजागर कर किया है.दरअसल साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सीता राम ठाकुर बाड़ी मंदिर से हनुमान जी अष्टधातु यानी सोने की मूर्ति को चोरी कर चोरों के द्वारा तीनपहाड़ थाना से होकर बंगला देश ले जाने की तैयारी थी.लेकिन तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के चंडीपुर गाँव के ग्रामीणों ने खदेड़कर कर दो चोर को दबोच लिया.

एक चोर  भागने में रहा सफल

जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.हालांकि घटना के बाद साहिबगंज पुलिस मामले में एक्टिव हो गई.वहीं पुलिस तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के चंडीपुर गाँव पहुँचकर दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

जांच में जुटी पुलिस 

वही पुलिस पकड़े गए चोर के निशादेही पर फरार चोर की तलाश में पुलिस लगातार कई जगहों-जगहों पर छापेमारी कर रही है.ताकि मूर्ति चोरी करने वाले चोरों को पकड़ा जा सके.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर