टीएनपी डेस्क(TNP DESK):तीन दिनों तक झारखंड में तबाही मचाने के बाद फंगल तूफ़ान का असर अब कम हो चुका है, क्योंकि अब फंगल साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की ओर जा चुका है, लेकिन आनेवाले दो दिनों में झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा जिसकी वजह से राज्य के मध्य और दक्षिणी भाग में बादल छाए रहेंगे. वहीं हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. वहीं इस बारिश की वजह से ठंड में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी.
7 से 9 दिंसबर के बीच इन जिलों में बारिश की संभावना
आईएमडी की माने तो झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से राजधानी रांची के साथ पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम सराकेला खरसांवा और सिमडेगा में बारिश की संभावना है. वही इस बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट, तो वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी. वहीं आज यानि गुरुवार के मौसम की बात करें तो आज सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला.वहीं आज दोपहर के समय आसमान में आंशिक बदलाव छाए रह सकते हैं. वही अधिकतम जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में अच्छी खासी धूप देखने को मिली.वहीं चक्रवती तूफान फंगल का असर खत्म होने के बाद बुधवार को तीन-चार दिनों के बाद लोगों को धूप के दर्शन हुए. वह पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान, जमशेदपुर का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस तो, वहीं सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया.

Recent Comments