TNP DESK: सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर में शशि थरूर एक बंदर के साथ नजर आ रहे हैं. शशि थरूर ने भी इस खूबसूरत तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में देखा जा रहा है कि एक बंदर उनकी गोद में बैठा हुआ है अगले फोटो में बंदर उनके सीने से चिपक कर सोता हुआ दिखाई दे रहा है.

पोस्ट को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि जब मैं बगीचे में बैठा अखबार पढ़ रहा था एक बंदर आया और सीधा मेरी गोद में आकर बैठ गया. उसने हमारे दिए गए केले खाए और फिर मुझे गले लगाया और मेरे सीने पर सर रखकर सो गया. आगे उन्होंने लिखा कि वन्यजीवों के प्रति सम्मान मुझमें गहराई तक बैठा है. जबकि नींद पूरी करने के बाद बंदर उछलकर भाग गया. मुझे खुशी है कि मेरा विश्वास सही साबित हुआ और मेरी मुलाकात पूरी तरीके से शांतिपूर्ण और सौम्य रही. अब उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस  पोस्ट पर अब तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. वही लोग इस पोस्ट पर कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई बेजुबान बिना पाले आदमी के सीने पर सर रखकर सो जाए.

एक यूजर ने लिखा कि अगर यह सेम चीज मोदी जी के साथ होती तो उनके भक्त कहते कि स्वयं हनुमान जी मोदी जी को धन्यवाद देने आए हैं कि उन्होंने राम मंदिर बनवाया.