TNP DESK: बिहार कैबिनेट के आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभाग के सभी मंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में धार्मिक, सांस्कृतिक, कृषि और चुनावी तैयारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी गई.
सबसे बड़ी घोषणा सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना की रही. इस प्रोजेक्ट पर करीब 883 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ने इसकी वित्तीय व्यवस्था, क्रियान्वयन और देखरेख की रूपरेखा भी तय कर ली है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए सरकार ने मतपत्र छपाई का कार्य कोलकाता की सरस्वती प्रेस लिमिटेड को सौंपा है. यह निर्णय बिहार वित्त नियमावली 2024 के नियम 131द के तहत लिया गया है.
बैठक में 'मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना' की भी शुरुआत की गई, जिसमें युवाओं को लुप्तप्राय कलाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए 2025-26 में 1.11 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. साथ ही, कलाकारों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने की ‘मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना’ को भी मंजूरी दी गई है.
किसानों के हित में कई कृषि योजनाओं पर कुल 188 करोड़ रुपये से अधिक खर्च की स्वीकृति मिली है. इसमें प्राकृतिक खेती योजना (36.35 करोड़), कृषि विस्तार योजना (80.99 करोड़), मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना (30.49 करोड़) और कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम (41.02 करोड़) शामिल हैं.
Recent Comments