टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के 10वीं किस्त का इंतजार कर लाभुकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मई माह यानी की 10वीं किस्त की रोशि को लेकर जो अपडेट सामने आ रही है, उसके अनुसार सिर्फ चंद घंटों के इंतजार के बाद उनके खाते में मंईया योजना की राशि आनी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा कि विभाग ने पैसे भेजने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने 30 जून को ही सभी जिलों को भुगतान के लिए राशि भेज दी है. जानकारी के अनुसार, डीबीटी की प्रक्रिया भी 30 जून से शुरू हो गई है. ऐसे में माना जा रहा कि अगले 24 घंटों के भीतर अधिकांश लाभार्थियों के खातों में ₹2500 की राशि जमा कर दी जाएगी.
2 से 10 जुलाई के बीच लाभुकों के खाते में क्रेडिट होगी राशि
बताया जा रहा कि 2 से 10 जुलाई के बीच सभी लाभुकों के खाते में मंईयां योजना की राशि क्रेडिट हो जाएगी. ऐसे में ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर किसी लाभार्थी को SMS नहीं मिला है तो वह अपनी पासबुक अपडेट करके पता लगा सकती है कि उसके खाते में राशि जमा हुई है या नहीं। वहीं मंईयां योजना के लाभुकों को सलाह दी गई है कि वे योजना से जुड़े किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज से सतर्क रहें और जानकारी केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही जांचें।
इन 12 जिलों की महिलाओं को पहले मिलेंगे रूपये
मंईया सम्मान योजना के तहत पहले चरण में जिन 12 जिलों की महिलाओं को 10वीं किस्त दी जा रही है, उनमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, बोकारो, लोहरदगा, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा शामिल हैं. इन जिलों की महिलाओं को सबसे पहले भुगतान इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि इन इलाकों में आवेदन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी और दस्तावेजों का सत्यापन भी समय पर हो गया था.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में भेज दी जाएगी.
केवल इन लोगों को मिलेगी ₹2500 की राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ होगा और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. अगर आपके आवेदन में कोई त्रुटि है तो इस बार किस्त आपके खाते में नहीं आएगी. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.
Recent Comments