पलामू(PALAMU): जिले में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक नवजात का सर बरामद किया गया है.नवजात के सर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई.पुलिस मौके पर पहुँच कर सर को बरामद किया है. वहीं नवजात के धड़ को तलाशने में जुटी है. चर्चा है कि अन्धविश्वास में नवजात की बलि दी गयी होगी.
बता दे कि मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के टेढ़वा पूल शमशान के पास सुबह नवजात का सर मिला.स्थानीय लोगों ने सर देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी है. पुलिस ने सर को जब्त कर लिया है वहीं धड़ की तलाश में जुटी है.बताया जा रहा है कि नवाजत 2-4 दिन का लगता है.
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                
Recent Comments