टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय रेलवे की ओर से रोजाना लोगों की सुविधा के लिए हजारों ट्रेन चलायी जाती है, वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम भी किया जाता है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. वहीं सुविधा के अनुसार रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते है. इसके पीछे या भी कारण हो सकता है कि बस और फ्लाइट के बीच ट्रेन एक सामान्य विकल्प है, जहां एक तरफ बस में लोगों को लंबी यात्रा करने में दिक्कत आती है तो वहीं फ्लाइट की महंगी टिकट सब सभी लोग खरीद नहीं पाते हैं, यहीं वजह है कि फ्लाइट और बस के मुकाबले ट्रेन से ज्यादा लोग सफर करना पसंद करते हैं, लेकिन आज से ट्रेन यात्रियों के लिए सफर करना मुश्किल हो सकता है.
जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
भारतीय रेलवे की ओर से 1 जुलाई 2025 यानि आज से रेलवे का किराया बढ़ाने का ऐलान किया गया था, जो आज से लागू हो जाएगा. वहीं किराया बढ़ने से रेलवे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा. आज से रेलवे यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया भुगतान करना पड़ेगा चलिए जान लेते हैं ट्रेन की टिकट पर आपको अतिरक्त कितना अधिक भुगतान करना पड़ेगा.
आज से भुगतान करना पड़ेगा एक्स्ट्रा किराया
भारत रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज यानि 1 जुलाई से बढ़े हुए किराय को लागू कर दिया जाएगा, जहां अगर आप ऐसी कोच में सफर करते हैं तो हर किलोमीटर पर आपको दो पैसे ज्यादा चुकाने पड़ेंगे, वही अगर आप मेल एक्सप्रेस या नॉन एसी में यात्रा कर रहे हैं तो आपको हर किलोमीटर पर एक पैसा ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा,यानि अब बढ़े हुए किराया के बाद आपका ट्रेन सफर महंगा होनेवाला है.
इसत तरह समझे रेलवे का गणित
बढ़े हुए किराए के मुताबिक अगर आप नॉन एसी कोच में एक हजार किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं तो आपको पुराने किराये से 10 रुपये एक्स्ट्रा पेय करना पड़ेगा. वही आप ऐसी कोच में सफर करते हैं तो आपको 20 रुपये एक्स्ट्रा देना पड़ेगा.यदि आप लंबी यात्रा करते है, तो आपको अपनी जेब अब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी.
क्या होगा रेलवे को फायदा
चलिए जान लेते हैं इससे रेलवे का क्या भला होने वाला है, तो आपको बता दें कि रोजाना रेलवे से करोड़ों यात्री सफर करते है. वैसे तो यह कीमत ज्यादा नहीं लग रही है लेकिन अगर रोजना के रेलवे के राजस्व की बात की जाए 700 करोड़ से ऊपर तक का लाभ होने का अनुमान है. यानि रेलवे की अब बल्ले-बल्ले होनेवाली है.
Recent Comments