टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-इंसान का गुमान कभी-कभी इतना विकराल हो जाता है कि उसकी परिणती जिंदगी तक खत्म कर देती है. छोटी-छोटी बातो में अंहाकर नंगा नाच करने लगता है और इसके चलते सबकुछ खत्म हो जाता है. पटना में ऐसे ही कुछ देखने को मिला , जब 400 रुपए के खातिर दो पाटीदारों में जमकर मारपीट औऱ गोलियां चली . आप समझ सकते है कि लड़ाई कितना बड़ा रुप ले चुकी थी कि दोनों पक्ष से करीब 50 राउंड गोली चली. जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया .
फतुहा थाना इलाके की घटना
यह डरावनी वारदात फतुहा थाना इलाके के सुरगा गांव की बताई जा रही है. जो गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे की है. इलाके में तनाव औऱ गुस्से को देखते हुए सात थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. ताकि ये लड़ाई कही ओर विकराल न बन जाए औऱ फिर लाशे बिछ जाए. दो पाटिदारों की लड़ाई में मरने वाले में कल्लू सिंह के पक्ष की और से जय सिंह, शैलेश कुमार है.जबकि शिवजी प्रसाद के पक्ष से प्रदीप कुमार है. घायल युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
12 लोगों की गिरफ्तारी
पटना SSP राजीव मिश्रा ने इस वारदात के बाद कहा कि , अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक रायफल और एक शॉट गन और 12 खोखा बरामद किया गया है.तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
फतुहा के डीएसपी सियाराम यादव ने पुलिस के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और बताया कि इस घटना के पीछे दोनों पक्ष की और से लंबे समय से विवाद चल रहा है. डीएसपी ने बताया कि शिवजी प्रसाद और कैलाश सिंह दोनों पटीदार हैं. दोनों की बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी के चलते यह घटना घटी. । वैसे इन दोनों गुटों के बीच जमीन विवाद को लेकर भी पहले भी झड़प और तनातनी हुई थी.

Recent Comments