बक्सर (BUXAR) : बक्सर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां ट्रेन के जेनरल बोगी से इंसानी हाथ कटा पंजा पाया गया है. जिसके बाद पूरे रेल परिसर में सनसनी फैल गई है. इस घटना की जानकारी डीडीईयू पटना रेल खण्ड द्वारा दी गई है. वहाँ मौजूद लोग काफी डरे हुए है. स्थिति ऐसी है कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्री भी डरे सहमे कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोच के अंदर जगह जगह खून के धब्बे पाए गए है. इतना ही नहीं दोनो तरफ की खिड़कियों के कांच और ग्रील टूटे हालत में पाए गए है. रेल सूत्रों के मुताबिक चलती ट्रेन में तुलसी आश्रम और भदौरा स्टेशन के बीच दो गुटों में जमकर हंगामा और हिंसक झड़प देख गई है. जिस दौरान कुछ यात्री इधर उधर दुबक गए. चलती ट्रेन से किसी व्यक्ति को फेकने के बाद सभी हमलावर भाग निकले.
अनुसन्धान में जुटी पुलिस
इस घटना में एक व्यक्ति का हाथ कटकर ट्रेन में ही रह गया. यात्री घटना के बाद हाथ का कटा पंजा देख सहमे रहे. किसी ने रेल प्रशासन को सूचना की दानापुर कन्ट्रोल की सूचना पर बक्सर में ट्रेन सर्च कर रेल थाना पुलिस कटा हुआ हाथ का पंजा बरामद कर अनुसन्धान में जुटी हुई हैं. फिलहाल अब तक पुलिस के हाथ कोई भी ऐसा सुराग नहीं लगा है जिसके तहत वो अपराधी तक पहुँच पाए. मामले की जांच जारी है.

Recent Comments