टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मोतिहारी में गणपति शोभा यात्रा निकाली गई सभी लोग इस दौरान काफी खुश थे. लोग गणपति की मूर्ति लेते हुए यात्रा में नाचते गाते निकल रहे थे. मगर अचानक अपनी खुशी का माहौल भगदड़ में तब्दील हो गया. जब अचानक कुछ लोगों के शरीर पर तेजाब के छीटे पड़े. बताया जा रहा है की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया है.
जुलूस रोक कर गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हमले में कुल तीन लोग जख्मी हुए हैं मगर वहीं पुलिस का कहना है कि जख्मी होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया है कि नाराज लोग मधुबन छावनी चौक के पास मुख्य पद पर जुलूस रोक कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने की कोशिश कर रहे हैं वहीं पुलिस द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी.
सीसीटीवी के मदद से जांच जारी
इस घटना के संदर्भ में सपा और सीडीपीओ का कहना है की पुलिस उन लोगों की खोज कर रही है. जो लोग इसमें घायल हुए हैं ताकि उनका उपचार कराया जा सके वही मामले को शांत करने की लगातार कोशिश की जा रही है. आसपास के लगे सीसीटीवी के मदद से इन लोगों को पहचानने की कार्रवाई जारी है. वहीं इस मामले को लेकर कहीं अन्य अफवाहें भी फैल रही है जिस पर लोगों को ध्यान नहीं देने की अपील की गई है.

Recent Comments