गोपालगंज (GOPALGANJ) : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी जीतने ही बड़े स्टार हैं उतने ही जमीन से जुड़े व्यक्ति भी. भले ही वह चकाचौन्द भरी दुनिया का भाग है मगर वो अपने गांव से हमेशा जुड़े रहते हैं. अक्सर उन्हें सोशल वर्क करते देखा गया है. हाल ही में एक्टर के पिता का देहांत हुआ था जिसके बाद वो पिछले 14 दिनों से अपने पैतृक गांव बेलसंड में है. गांव में ही 1 सितंबर को पिता का श्राद्धकर्म सम्पन्न किया गया. श्राद्धकर्म के बाद उन्होंने अपने पिता की अस्थियों को बनारस स्थित गंगा में बहाया.
स्कूल में एक लाइब्रेरी की स्थापना
वाराणसी से लौटने के बाद से ही वे अपने गांव में ही अपने बचपन के स्कूल को संवारने में लगे हुए हैं. पंकज त्रिपाठी और बड़े भाई बिजेंद्र तिवारी ने मिलकर स्कूल में एक लाइब्रेरी की स्थापना की है. इस लाइब्रेरी में रोचक कहानी की किताबें, प्रेरणादायक किताबें और अन्य सिलेबस से जुड़ी किताबों की व्यवस्था है. मुम्बई लौटने से पूर्व पंकज त्रिपाठी अपने गांव के मिडल स्कूल में पहुंचे. यहाँ उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के टिप्स दिए. स्कूल में और बेहतर व्यवस्था करने को लेकर बच्चों से और स्कूल प्रबंधन से बारी-बारी से बात भी की. इसके बाद भी एक्टर स्कूल की हर एक सुविधा पर ध्यान दे रहें है.
गांव के प्रति सामाजिक दायित्व भी है- पंकज त्रिपाठी
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि बचपन से वे इसी स्कूल में पढ़े. फिर पढ़ाई पूरा करने पटना गए. वहा से फिर वे मुंबई में चले गए. लेकिन उन्हें जब भी समय मिलता है. वे अपने गांव में आते है. उनका सामाजिक दायित्व भी है कि वे अपने गांव के स्कूल को डेवलप करे. बच्चो को एक बेहतर शिक्षा का माहौल उपलब्ध कराए. इसीलिए वे यहां हर बेहतर व्यवस्था करना चाहते है. जिससे इस गांव के बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े.
100 करोड़ की क्लब में शामिल फ़िल्म OMG2
बात अगर उनके वर्क फ्रन्ट की करें तो पंकज त्रिपाठी की फ़िल्म OMG2 अब कमाई के मामले में 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गयी है. यह फ़िल्म अब दो सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब है. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी की बायोपिक मैं अटल हू भी अगले दिसंबर में आने वाली है. वहीं और कई फिल्में आने की कतार पर हैं.

Recent Comments