पटना (PATNA) : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर है. एक बार फिर उनके बयान ने सियासी घमासान मचा दिया है. राज्यपाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत में जो भी पैदा हुआ है वह हिंदू है. उनके इस बयान ने अब हलचल पैदा कर दी है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में जुबानीजंग जोरो- शोर से है. अब इसपर बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं ऐसे में उन्हें इस प्रकार के बयानों से बचना चाहिए.
दलितों को नहीं मिल रहा आरक्षण का लाभ - अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने दलितों के हित में आवाज उठाते हुए कहा कि संविधान में सबको अधिकार मिला है. बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलितों को सबसे ज्यादा आरक्षण दिया था लेकिन आज उन्हें आरक्षण का लाभ सही से नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भी दलित पिछड़ों के महिलाओं के साथ उत्पीड़न जैसी घटना घटती है. सनातन धर्म को लेकर अशोक चौधरी ने कहा की संविधान में हर धर्म को अपने हिसाब से धर्म परिवर्तन करता है. वही शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरित्र को लेकर बयान दिए गए पर अशोक चौधरी ने कहा की मंत्री जी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए.

Recent Comments