बेगूसराय (BEGUSARAI):बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में  सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर स्थित एनएच 31 के पास तेज रफ्तार ट्रक में एक मजदूर को कुचल दिया. जिससे मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.वहीं इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

कैसे हुआ हादसा 

आपको बता दें कि मृतक व्यक्ति की पहचान अमरौर गांव के रहने वाले गणेश दास के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि गणेश दास पेशे से बाजा मिस्त्री थे, और कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन करने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहे थे. तभी सुशील नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उन्हे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही गणेश दास ने दम तोड़ दिया.

पुलिस कर रही है जांच

वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर सिंघौल थाना की पुलिस पहुंची,  और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.  फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.