भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से एक अधेड़ ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद वो नदी की तेज धार में बहने लगा. कुछ दूर जाने के बाद इंग्लिश गांव के पास अधेड़ को बहता देखकर चार पांच लोग उसकी जान बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गये.
विक्रमशिला सेतु से अधेड़ ने गंगा नदी में लगाई छलांग
वहीं कूदने के बाद सभी ने अधेड़ को पानी में घेर लिया,ताकि वो तेज धार में ना बहे, उसके बाद उसे से बाहर निकाला. वहीं अधेड़ की पहचान पूर्णिया के रुपौली निवासी रामानंद मुनि के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक अधेड़ ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी जान देना चाहता था

Recent Comments