जहानाबाद (JAHANABAD): 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन और एनडीए अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है. इसी बीच 5 सितंबर को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुवाव में इंडिया गठबंधन की सीधी टक्कर देखने को मिली थी. जिसमें इंडिया गठबंधन ने 7 सीटों में 5 सीट जीत कर एनडीए को कड़ी चुनौती दी है. इस जीत के बाद इंडिया गठबंधन के तमाम नेता सत्तारुढ एनडीए पर सवाल खड़े करते हुए यह दावा कर रहे है कि यदि आज के दिन लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी जाए तो एनडीए को अपनी सीट बचाने के लिए संधर्ष करना पड़ेगा. इसी बीच बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी एनडीए पर निशाना साधते हुए कड़ा बयान दिया है.

100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी एनडीए

बता दें कि शनिवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पार्टी के तरफ से आयोजित “जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया” कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया जा रहे थे. इसी दौरान कार्यक्रम में जहानाबाद के वरिष्ठ नेता में शामिल हुए थे. जहानाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यालय ने उनका भव्य स्वागत किया गया. इसी दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने इंडिया और भारत को लेकर चल रहे बयान बाजी के बीच कहा है कि अनुच्छेद में ही इंडिया और भारत का वर्णन है. वही विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी. उनके इस बयान के बाद जाहिर हो रहा है कि विधानसभा सीटो पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है.