बेतिया(BETTIAH):बिहार के बेतिया में रायफल की सफाई करने के दौरान फायर हो जाने लसे दो पुलिसकर्मियों को गोली लग गई. दोनों होमगार्ड के जवान SBI बैंक में की सुरक्षा में तैनात रहते है. इस फायरिंग में दोनो के पैर में गोली लगी है. दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
बिहार के इस जिले में राइफल साफ करने के दौरान चली गोली
वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे, और मामले की जाच में जुट गये. गनीमत रही कि इनके पैरों में गोली लगी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है. ये पूरी तरह से जवानो की लापरवाही की वजह से हुआ है. एक जवान का नाम दिनबंधु यादव और दूसरे का सुरेश प्रसाद बताया जा रहा है दोनों खतरे बाहर है.

Recent Comments