बक्सर(BUXER):बिहार सरकार की ओर से संचालित नर्सिंग कॉलेज बक्सर के छात्रावास में जीएनएम छात्रा ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी खबर से पूरे छात्रावास में हड़कंप मच गया. वहीं इस तरह छात्रा के सुसाईड करने से कॉलेज प्रशासन सन्देह के घेरे में है. इस घटना के बाद नर्सिंग की छात्राएं दहशत के सायें में पढ़ाई करने को मजबूर हैं.  

नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में छात्रा ने लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार मृत छात्रा पटना जिले के फतुहा की रहने वाली थी, जिसका नाम नीतू कुमारी था. जो नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम सेकंड ईयर की छात्रा थी. कॉलेज के प्रिंसपल इंचार्ज जागृति सिंह ने बताया कि आज ही अपने घर छुट्टी से वापस कॉलेज आई थी. दोपहर की हाजरी में शामिल थी,लेकिन रात की हाजरी से पहले ही अपने कमरे में पंखे से झूल कर अपनी जान दे दी. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक उसने 25 अगस्त को छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. 

जानें क्यों शक के घेरे में है कॉलेज प्रशासन

 जब इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया. कॉलेज की छात्रावास में रह रही छात्राओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने पुष्टि करते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से सूचना दिए जाने पर घटना की जानकारी मिलते ही शव का पंचनामा कर घटना स्थल कमरे की गहराई से जांच की जा रही हैं.