पूर्णिया (PURNIA) : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद एक अभ्यर्थी ने अपनी जान लेने की कोशिश की. सरकारी नौकरी के आस में कई युवा तैयारी करते है. कइयों को तुरंत नौकरी मिल जाती है तो कई लोग सालों तक प्रयास करते रह जाते है. कुछ लोगों का इससे हौसला भी टूट जाता है, और ऐसे में लोग गलत कदम भी उठा लेते है. एक ऐसा ही मामला पूर्णिया से सामने आया है. जहां सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद एक अभ्यर्थी ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी सूरज कुमार सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ का रहने वाला है. उनके परिजनों की माने तो पिछले तीन वर्षों से सूरज सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था वहीं खान सर से ऑनलाइन क्लास भी कर रहा था. इसी बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का एग्जाम हुआ और दूसरे ही दिन एग्जाम कैंसिल होने की खबर सुनकर सूरज परेशान हो गया और आत्महत्या करने की नीयत से जहर की गोलियां खा लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया जहां सूरज का इलाज जारी है.

Recent Comments