बगहा (BAGHA) : बगहा में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा एक पहल ली गई है. उन लोगों ने स्वेच्छा से चेहल्लुम पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया है. जिस प्रकार इससे पहले महावीर झंडा के दिन दोनों समुदाय के बीच झड़प हुई थी जिसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. आपसी सौहार्द और अनुकूल वातावरण बनाने के लिए ये फैसला हुआ है.
शांति समिति की बैठक में ये सभी मौजूद
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, बगहा एस डी एम डॉक्टर अनुपमा सिंह, एमएलसी भीष्म साहनी, बगहा विधायक राम सिंह, सीडीपीओ कैलाश प्रसाद, चेयरमैन प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि फिरोज आलम, समाजसेवी राकेश सिंह, डॉ शकील मोइन अहमद शायर ,मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद अरमानी, मोबिन अंसारी आदि लोगों के मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. सभी लोगों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया आइंदा से इस तरह का माहौल न बने.
जानिए क्या था मामला
दरअसल, महावीर झंडा के दिन बगहा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुआ था। जिसके बाद दोनों समुदाय के बीच में तनाव बन गया. इस मामले में 2 हजार से ज्यादा लोगो पर FIR दर्ज हुआ है. इस मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर यह मामला शांत भी नहीं हुआ है कि एक ही दिन चेहल्लुम और जन्माष्टमी पड़ जाने के कारण स्थानीय प्रशासन ने दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया। यह बैठक जिला अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, पॉलीटिशियन और आम लोगों साथ किया गया.
जिलाधिकारी ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण घटना
इस दौरान जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की पुर्नवृत्ति ना हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. दोषी किसी भी सूरत में नहीं बक्शे जायेंगे. वही जो लोग निर्दोष है अगर कहीं से उनका नाम आया है तो जांच की जा रही है.

Recent Comments