बगहा (BAGHA): देशभर में इन दिनों बारिश का मौसम है. ऐसे में कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी समस्या का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में बिहार में भी कई डेंगू के केस सामने आए है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है. इसी कड़ी में अब बिहार के बगहा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां अनुमंडलीय अस्पताल से डेंगू का मरीज फरार हो गया है जिसके बाद चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. 

हरियाणा से बगहा लौटा था डेंगू मरीज 

दरअसल अनुमंडल  अस्पताल के डेंगू वार्ड से चिकित्सकों को चकमा देकर डेंगू मरीज फरार हो गया है.  बताया जा रहा है कि गुरुवार को डेंगू मरीज हरियाणा से बगहा लौटा था जिसे जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और सैंपल लेकर जीएमसीएच भेजने की कवायद  में चिकित्सक जुटे हुए थे तभी अस्पताल से मरीज भाग गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आज नगर थाना क्षेत्र निवासी डेंगू मरीज को डीएस ने ट्रेस कर लिया है लेकिन वह इलाज के लिए अस्पताल में आने से इंकार कर रहा है. 

बगहा में कुल 2 डेंगू पीड़ित

वही दूसरी तरफ पटखौली थाना क्षेत्र में भी डेंगू से एक मरीज मिला है.  जिसका प्लेटलेट्स काफी  कम हो गया था लिहाजा परिजन चिकित्सक के संपर्क में घर पर ही उसका दवा इलाज कर रहे हैं. इस तरह बगहा में कुल 2 डेंगू पीड़ित  रोगी मिले हैं लेकिन सुखद समाचार यह है कि दोनों ही बाहर से आए हैं इन्हें बगहा में रहते हुए ये बीमारी नहीं हुई है. 

हरियाणा एवं पटना में हुई शिकायत 

बता दें कि अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन ने वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है क्योंकि दोनों डेंगू मरीज बगहा के रहने वाले जरूर हैं,  लेकिन इन्हें इसकी शिकायत हरियाणा एवं पटना में हुई थी. चार दिन पहले ही हरियाणा से डेंगू पीड़ित युवक घर लौटा था जबकि दूसरा छात्र भी पटना से पढ़ाई छोड़कर बीते दिनों घर आया है.  इस मामले में की जानकारी डीएस के बीएन सिंह ने दी है और उन्होंने बताया है कि अस्पताल में पूरी व्यवस्था और तैयारी है.  अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं. बावजूद इसके मरीज मिले थे लेकिन यहां भर्ती होने को तैयार नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ सफाई  रखने और जल जमाव नहीं होने देने की अपील की जा रही है.