बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगुसराय में डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. और लगातार डेंगू के केस में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में आज फिर से 6 मरीज मिले है. इसी को देखत हुए बेगूसराय में डेंगू के कुल मरीज की संख्या 290 तक पहुंच गई है.
वही डेंगू से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र में लगातार फॉगिंग की जा रही है. जानकारी देते हुए डॉक्टर शगुफ्ता तजावर ने बताया है कि बेगूसराय में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है. जो एक चिंता की बात है. ऐसे में डेंगू के मरीज की संख्या कैसे घटे इसकों लेकर नगर निगम तत्परता से काम कर रही है और जगह-जगह छिड़काव करवा रही है.
साथ ही नगर निगम ने डेंगू के प्रकोप ने बचने के लिए लोगों को मच्छरों से सतर्क रहने की बात कही है. उनके द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे सोते समय मच्छरदारी का प्रयोग करें. और अगर घर के बाहर हों तो लंबी बाजू की शर्ट औऱ मोजे में लंवी पैट पहने ताकी मच्छरों से आप बच सके. साथ ही आस-पास के इलाकों में सफाई रखे औऱ अपने आप को भी साफ रखे. काफी बार ऐसा होता है कि बरिश के समय में लोग अपने कपड़े नहीं धोते जिस वजह से गंदगी और बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में इन बातों का हमेशा ध्यान रखें.

Recent Comments