हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के हाजीपुर जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है. आये दिन अपराधी यहां विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है.  जिससे लोगों के मन में भय का माहौल है. ताजा मामला वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला की है जहां अपराधियों ने कार सवार दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये.

अपराधियों ने कार सवार दो दोस्तों पर की फायरिंग

 वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों दोस्तों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त कार में सवार थे, इसी दौरान उनपर गोली चलाई गई. वहीं दोनों युवकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार और विश्वजीत कुमार के रूप में की गई है.