मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि लूट के क्रम में यह गोली मारी गई है. वहीं आरोपी मोबाइल फोन और नगदी की लूट कर मौके से फरार हो गए है. फिलहाल फील्ड ऑफिसर की स्तिथि काफी गंभीर है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
गोलियों की बौछार
यह मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरी के पास का बताया जा रहा है. इस घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब फील्ड ऑफिसर शंकर कुमार कंपनी का कलेक्शन करके कार्यालय लौट रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने फील्ड ऑफिसर शंकर कुमार पर गोलियों की बौछार कर दी.
सीसीटीवी से शीघ्र मामले का उद्भेदन
घटना के बाद आनन-फानन आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए मोतीपुर PHC लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति को ही देखते हुए फिलहाल पटना में रेफर किया गया है. वहीं डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बयान जारी कर बताया है की मोतीपुर के जहांगीरपुर में अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मचारी को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है. आसपास के सीसीटीवी को देखकर शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Recent Comments