अररिया(ARARIYA): साले साहब की दूसरी शादी में भाग लेने पहुंचे पूर्व मंत्री सरफराज आलम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया.बीच सड़क पर पूर्व मंत्री के साथ धक्का मुक्की हुई.मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. साथ ही सुरक्षा घेरे में लेकर किसी तरह पूर्व मंत्री को वहां से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि सरफ़र्ज आलम के साले गुड्डू की शादी अररिया के एक मैरेज हॉल में हो रही थी. गुड्डू की यह दूसरी शादी है,पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी के घर वाले से मानमोटाव चल रहा था.    

गुड्डू की पहली शादी फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र में हुई थी. जिसमें किसी कारण मन मुटाव चल रहा था, और पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में कई बार पंचायत भी हुई.  लेकिन विवाद सुलझा नहीं.  इसी विवाद के बीच गुड्डू दूसरी शादी स्थानीय होटल कर रहा था.  जानकारी अनुसार लड़की की विदाई भी हो गई थी.  इसी शादी में शामिल होने पूर्व सांसद पहुंचे.  तभी पहले पक्ष के लोग विवाह स्थल पर पहुंच गए.

 पहली पत्नी के परिवार वालों ने पूर्व मंत्री पर ही दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया. इसी आरोप को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई. बात इतना बढ़ी की धक्का मुक्की तक की नौबत आगई. तभी इसकी सूचना नगर थाना को मिली तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से पूर्व मंत्री को सुरक्षित पुलिस की गाड़ी में बिठाकर वहां से निकाला.